भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल उपचुनाव (By-election) से पहले ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को देखते हुए शिवराज सरकार ने पूर्व मंत्री (former minister) और मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन (gaurishankar bisen) को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है।
दरअसल शिवराज सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। इससे पहले CM Shivraj ने पूर्व मंत्री को मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।बिसेन बालाघाट विधायक है और BJP के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते है।
वहीँ स्वतंत्रता दिवस समारोह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में सीएम शिवराज ने घोषणा की थी कि पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन की घोषणा की थी। गुरुवार को शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी कर दिया। इस संंबंध में सामान्य प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि जिन परीक्षाओं और भर्ती पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है, उन पर रोक ही रहेगी।