MP News: किसानों के लिए इस बड़ी व्यवस्था की तैयारी में शिवराज सरकार, मिलेगा लाभ

cg farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में किसानों (MP farmers) के लिए शिवराज सरकार (shivraj government) एक नई व्यवस्था (new system) की तैयारी में है। अभी फिलहाल प्रदेश के 2 जिलों में लागू किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने के लिए शिवराज सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) की शुरुआत की जा रही है। इस नए प्रयोग से अब मंडी (mandi) में उपज की नीलामी की व्यवस्था फसल की किस्म के आधार पर की जाएगी। जिसका सीधा सीधा लाभ प्रदेश के किसानों को होगा।

दरअसल बीते साल कृषि कानून के लागू होने के बाद मंडियों को बंद किए जाने का आरोप केंद्र सरकार सहित BJP सरकार के ऊपर लगा था। जिसके बाद अब शिवराज सरकार प्रदेश में नए प्रयोग करने जा रही है। चर्चाओं की माने तो अब मंडियों में उपज की नीलामी फैसला के किस्मों के आधार पर की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi