MP पंचायत चुनाव पर संशय बरकरार, “आग से नहीं खेलने के मूड में निर्वाचन आयोग”

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election) को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राज्यपाल (Governer)  द्वारा अध्यादेश वापस लिए जाने के बाद भी अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव न कराने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में चुनावी प्रक्रिया (Election process) जारी है।

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा बिना ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के चुनाव नहीं कराए जाने के निर्णय के बाद इस बारे में अध्यादेश भी जारी हो गया और राज्य निर्वाचन आयोग को भेज भी दिया गया कि चुनाव टाले जाएं। बावजूद इसके अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग ने कोई फैसला नहीं लिया है और विधिक परामर्श लेने के बाद ही वह कोई निर्णय लेने की बात कह रहा है। दरअसल 17 दिसंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को फटकार लगाई थी और कहा था कि “आग से मत खेलिए और कानून के दायरे में रहकर चुनाव कराइए।”


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi