भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (mp) में कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार के 61 करोड का विमान लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गया था। जिसके बाद अब शिवराज सरकार (shivraj government) नए सिरे से विमान खरीदने की तैयारी में है। सरकार जिस विमान को खरीदने जा रही है, उसकी कीमत 100 करोड़ रूपए गई है। इसी विमान की खरीदी और मध्य प्रदेश में बढ़ते कर्ज पर कांग्रेस ने बीते दिनों तंज कसा था। जिस पर अब शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है।
दरअसल सारंग ने कहा कि प्लेन ख़रीदने का प्रस्ताव कमलनाथ जी का था। हमने जो भी क़र्ज़ लिया है उसका युक्ति युक्तिकरण किया है। यह कमलनाथ की सरकार नहीं कि मंत्रियों और मुख्यमंत्री बंगले पर ख़र्च करने के लिए क़र्ज़ा ले रही थी। हमने जनता की भलाई के लिए क़र्ज़ा लिया और उनके हित की योजनाओं पर खर्च किया।
प्लेन ख़रीदने का प्रस्ताव कमलनाथ जी का था। हमने जो भी क़र्ज़ लिया है उसका युक्ति युक्तिकरण किया है। यह कमलनाथ की सरकार नहीं कि मंत्रियों और मुख्यमंत्री बंगले पर ख़र्च करने के लिए क़र्ज़ा ले रही थी।
हमने जनता की भलाई के लिए क़र्ज़ा लिया और उनके हित की योजनाओं पर खर्च किया। pic.twitter.com/E9Tof9oREs— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 29, 2021
कहीं यह घटनाएं पूर्वनियोजित तो नहीं- सारंग
हमारी सरकार हर घटना का संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है। जो वीडियो आए उन पर कार्रवाई की गई। मुझे इन वीडियो को लेकर संदेह है कि कहीं कांग्रेस इन सबके माध्यम से वर्ग संघर्ष तो नहीं कराना चाहती है।
जांच का यह भी विषय है कि कहीं यह घटनाएं पूर्वनियोजित तो नहीं हैं। pic.twitter.com/bQaeZHH8oT— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 29, 2021