MP School : ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर बदले नियम, शुरू हुई नई व्यवस्था, स्कूलों को सख्त निर्देश

MP school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूल (MP School) में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) के तहत निजी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब छात्रों के लिए शासन की ओर से फीस प्रतिपूर्ति की जाती है। जिसको लेकर अब नियम बदल दिए गए हैं। वहीं अब राज्य शिक्षा केंद्र (state education center) द्वारा नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें RTE दाखिल करने वाले सभी बच्चों को शपथ पत्र उपलब्ध कराने होंगे। RTE के जरिए दाखिला पाने वाले बच्चे ऑनलाइन कक्षा (Online classes) संचालित करने के लिए शपथ पत्र राज्य शिक्षा केंद्र को सौंपेंगे।

इस मामले में राज्य शिक्षा केंद्र ने स्कूलों को निर्देश पत्र जारी किए हैं। इतना ही नहीं ऑनलाइन कक्षाओं का फोटो भी अपलोड (photo upload) करना पड़ेगा। साथ ही निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षा का संचालन नहीं किया जाता है तो कोरोना काल में राज्य शासन की तरफ से ऐसे निजी स्कूलों को फीस प्रतिपूर्ति की पात्रता नहीं दी जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi