MP : शासन की बड़ी तैयारी, शमन शुल्क निर्धारण पर कैबिनेट में पेश होगा प्रस्ताव, आमजन को मिलेगी राहत

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में यातायात और सड़क सुरक्षा पर शमन शुल्क के निर्धारण (Determination of mitigation fee on traffic and road safety) के लिए समिति का गठन किया गया है। इसकी बैठक में शमन शुल्क को कम करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार होंगे। जिसे परिवहन विभाग (MP Transport) द्वारा कैबिनेट में रखा जाएगा। बीते दिनों इस पर उप समिति की बैठक में चर्चा हुई है। इसके तहत बगैर हेलमेट पकड़े जाने वाले 250 रूपए सहित वाहन के दस्तावेज ना होने पर 1500 रूपए जुर्माने की राशि वसूली जा सकती है। माना जा रहा है कि यातायात से जुड़े अपराधों में जुर्माना शुल्क कम किया जा सकता है।

उप समिति यातायात और सड़क सुरक्षा को लेकर मोटर यान अधिनियम की विभिन्न धाराओं पर भी चर्चा करेगी। साथ ही अपराधों के लिए शमन शुल्क के निर्धारण, मापदंड और दंड के प्रावधान पर भी विचार किया जाएगा। वाहन चालक से भविष्य में बगैर हेलमेट के पकड़े जाने पर ढाई सौ रुपए और वाहन के दस्तावेज ना होने पर डेढ़ हजार रुपए जुर्माना वसूले जा सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi