MP Weather: एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

Pooja Khodani
Published on -
mp weather news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है, नदी नाले उफान पर आने से कई हाईवे और मार्ग बंद हो गए है और कई शहरों-गांवों का संपर्क टूट गया है।  एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) की मानें तो अभी 19 तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है। आज बुधवार 13 जुलाई 2022 को 34 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही 7 संभागों और 2 जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सरकारी कर्मचारियों को फिर मिलेगी गुड न्यूज! रिटायरमेंट एज में हो सकती है वृद्धि, पेंशन में भी होगा इजाफा

एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, आज बुधवार 13 जुलाई को 34 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें नर्मदापुरम् संभाग के साथ छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और खंडवा जिलों में अति भारी के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।वही भोपाल और उज्जैन संभाग के साथ कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, सागर, दमोह, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, धार और गुना में भारी बारिश की चेतावनी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर और शहडोल संभागों और गुना और ग्वालियर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast ) के अनुसार, वर्तमान में कई वेदर सिस्टम एक्टिव है। वर्तमान में दक्षिणी ओड़ीशा तट के पास निम्न दाब क्षेत्र और अधिक प्रभावशाली होकर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के रूप में संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है, जो समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊँचाई तक दक्षिण-पश्चिमी झुकाव के साथ फैला हुआ है। मॉनसून ट्रफ जैसलमेर-कोटा, गुना, रायसेन, मण्डला, रायपुर, झारसुगड़ा और सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। साथ ही 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के सहारे पठारी क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में मध्य क्षोभमंडल के स्तर पर पूर्व से पश्चिम विरूपक हवाएँ सक्रिय हैं और पंजाब के ऊपर अन्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।

CG Weather: द्रोणिका का प्रभाव, 5 संभागों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें जिलों की स्थिति

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, प्रदेश में अभी 3-4 दिनों तक गरज चमक के साथ झमाझम बारिश और बिजली गिरने का दौर जारी रहने वाला है। 16 जुलाई तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश और 19 जुलाई तक मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। 15 जुलाई को बंगाल की खाड़ी मे नया सिस्टम बनेगा इसके प्रभाव से 16 और 17 जुलाई को इंदौर में में अच्छी बारिश होने के आसार है।

जिलों की अबतक की ताजा अपडेट

  • हरदा की अजनाल नदी में बाढ़ आ गई है और खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे बंद हो गया है। निचली बस्तियों में पानी भरने के चलते खाली कराकर लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है।
  • छिंदवाड़ा में गहरा नाला के पास तेज बहाव की वजह से छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे बंद है। बिछुआ जाने वाले रास्ते में पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिसके चलते आवागमन बंद है।
  • श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर आ गई है और चंबल और नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ा है। श्योपुर कलेक्टर टीएन सिंह ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा है।
  • आगर-मालवा में एक स्कूल पर बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई।
  • सीहोर में 6 मजदूर एक नदी में फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू किया गया।
  • गुना में भी एक महिला पुल से गिरकर नदी में बह गई।
  • भोपाल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकारी बंगले में जमकर पानी घुस गया।
  • बैतूल जिले के मुलताई के दांतोरा का एक परिवार महाराष्ट्र में जीप समेत नदी में बह गया। जीप में सवार 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है, जबकि 4 लोगों की तलाश की जा रही है।
  • छिंदवाड़ा जिले के काजलवानी में खेत से घर लौट रहे पति-पत्नी उफनते बरसाती नाले में बह गए। पति ने तो जैसे तैसे अपनी जान बचाई, लेकिन पत्नी बह गई, जिसका अभी तक पता नहीं चला है, तलाश जारी है।
  • छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे 5 घंटे तक बंद रहा। छिंदवाड़ा-नागपुर रेल मार्ग पर भंडारकुंड के पास रेलवे ट्रैक वॉशआउट होने से करीब 5 घंटे तक रेल आवागमन प्रभावित हुआ।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

प्रदेश में मंगलवार को बेतूल में 68 मिलीमीटर, खंडवा में 38 मिलीमीटर, ग्वालियर में 36 मिलीमीटर, पंचमढ़ी में 26 मिली मीटर, भोपाल के बैरागढ़ में 17.2 मिलीमीटर, दमोह में 19 मिलीमीटर वर्षा हुई। वहीं इंदौर में 5.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में मानसून सीजन में पूरी मध्यप्रदेश में जहां औसत से 6 प्रतिशत कम वर्षा हुई है जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 21 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

Rainfall DT 13.07.2022
(Past 24 hours)
Betul 140.6
Pachmarhi 111.0
Khandwa 68.0
Seoni 58.2
Guna 57.1
Gwalior 35.8
Malanjkhand 27.1
Bhopal 26.1
Damoh 22.0
Narmadapuram 16.8
Narsinghpur 8.0
Chindwara 7.2
Indore 5.6
Sagar 4.4
Khargone 4.4
Raisen 2.6
Dhar 1.1
Jabalpur 0.8
Ujjain trace
Datia 11.8

MP Weather: एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News