भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वर्तमान में एक साथ फिर 3 सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather Update) में बदलाव देखने को मिल रहा है और तेज बारिश हो रही है। वही शनिवार को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसके बाद मानसूनी गतिवधियां और बढ़ने के आसार है और और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।आज शुक्रवार को मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने 19 जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) के साथ सभी संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेतन में होगी 8.8 प्रतिशत वृद्धि, सैलरी में आएगा उछाल
मौसम विभाग (MP Weather Alert) ने आज शुक्रवार 10 सितंबर 2021 को सभी संभागों सागर, रीवा, ग्वालियर इंदौर, चंबल, जबलपुर, होशंगाबाद , भोपाल, उज्जैन और शहडोल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वही सीहोर, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, राजगढ़, गुना, श्योपुर, जबलपुर, अनूपपुर, बालाघाट, सिवनी, धार, शिवपुरी, मुरैना आदि जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा सभी संभागों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।
Road Accident : मप्र में भीषण सड़क हादसे में बच्चों समेत 5 की मौत, 2 गंभीर घायल
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में निम्न दाब क्षेत्र के दुर्बल होने के बाद संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी राजस्थान/ संलग्न पश्चिमी मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में सक्रिय है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) जैसलमेर, गुना, सतना, अंबिकापुर और पारादीप से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई तक विस्तृत है। वहीं पूर्वोत्तर अरब से लेकर दक्षिणी गुजरात और दक्षिणी मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़-ओड़ीशा तक अन्य ट्रफ लाइन (Trough) गुजर रही है। 11 सितम्बर को अगला निम्न दाब क्षेत्र उत्तर-मध्य बंगाल की खाड़ी में विकसित होने की संभावना बनी हुई है।
भारतीय मौसम विभाग (Weather Cloud) की मानें तो बंगाल की खाड़ी में 11 सितंबर को कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने वाला है। यह पश्चिम में बढ़ते हुए 3-4 दिन में गुजरात तक पहुंचेगा। फिर 16 सितंबर को एक और कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर,बिहार, यूपी, राजस्थान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान नौगांव में 55, शाजापुर में 47.9, उमरिया में 47.6, दतिया में 33.2, टीकमगढ़ में 22, होशंगाबाद में 20.2, गुना में 15.8, जबलपुर में 15.4, रतलाम में 15, नरसिंहपुर में 13, मलाजखंड में 10.4, श्योपुरकला में नौ, खजुराहो में छह, भोपाल (शहर) में 6.5, भोपाल (एयरपोर्ट) में 5.2, उज्जैन और बैतूल में 4.4, इंदौर और पचमढ़ी में चार, रायसेन, मंडला में तीन, सिवनी में दो, धार में 1.9, सागर में 1.6, सतना में 1.4, छिंदवाड़ा में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
Rainfall dt 10.09.2021
(Past 24 hours)
Nowgaon 55.0
Shajapur 47.9
Umaria 47.6
Datia 33.2
Tikamgarh 22.0
Hoshangabad 20.2
Guna 15.8
Jabalpur 15.4
Ratlam 15.0
Narsinghpur 13.0
Malanjkhand 10.4
Sheopukalan 9.0
Khajuraho 6.0
Bhopal 5.2
Ujjain 4.4
Betul 4.4
Gwalior 4.1
Indore 4.0
Pachmarhi 4.0
Raisen 3.0
Mandla 3.0
Seoni 2.0
Dhar 1.9
Sagar 1.6
Satna 1.4
Chindwara 0.2
Bhopal city 6.5