भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अलग अलग स्थानों पर एक साथ 3 वेदर सिस्टम बनने पर मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather Update Today 4 March 2022) दोबारा बदल गया है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाएं और वातारवण में नमी के चलते एक बार फिर बारिश का दौर शुरु होने जा रहा है। एमपी मौसम विभाग MP Weather Department) ने आज 4 मार्च 2022 शुक्रवार को 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है और गरज के साथ 5 जिलों में बिजली चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 16 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है।
Driving Licence: MP के 35 जिलों में ये सुविधाएं शुरू, रिन्युअल में देरी पर 1000 पेनल्टी, जानें नए नियम
मौसम विभाग (MP Weather Report) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश हुई, वहीं शेष संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा। सबसे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस खजुराहो और रीवा में दर्ज किया गया।वही सबसे अधिकतम तापमान खरगोन में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू कश्मीर में 5 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे राजस्थान में चक्रवातीय घेरा विकसित होगा। इसके चलते 7 मार्च को ग्वालियर चंबल और इंदौर संभाग में बादल छा सकते है और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।
MP से होकर जाने वाली ये ट्रेनें 10 मार्च तक रद्द, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, देखें शेड्यूल
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के मुताबिक, वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो आज शुक्रवार को गहरा अवदाब का क्षेत्र बन सकता है। इन तीन वेदर सिस्टमों के चलते हवाओं का रूख बदल गया है।बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ आ रही नमी की वजह से मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने लगे हैं, जिसके चलते जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं रुक-रुककर बौछारें पड़ रही हैं।
इन जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश
छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर,मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, खंडवा और रायसेन जिले
गरज के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट
सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर,मंडला, छिंदवाड़ा
जानें राज्यों का हाल
- दिल्ली में तेज हवाओं के साथ यूपी-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना है।
- दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र के कारण 4-5 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग अटल टनल रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार है।
- कटड़ा में माता वैष्णो देवी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा मौसम बिगड़ने के कारण बंद कर दी गई।
- रविवार को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों पर 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
- शुक्रवार को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।