पन्ना टाइगर रिजर्व पर हुकूमत करने वाले P-111 बाघ का निधन, बाघ पुनर्स्थापना योजना के तहत 2010 में हुआ था जन्म

पन्ना, डेस्क रिपोर्ट। पन्ना टाइगर रिजर्व  (Panna Tiger reserve) से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व के p-111 बाघ का निधन हो गया है। वही एक ही दिन में दो बाघों की मौत निश्चय ही विचलित करने वाली है वही पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) के अधिकारियों की माने तो 13 वर्षीय बाघ P-111 की गुरुवार सुबह मौत हुई थी जबकि शाम को पी-234 के 10 महीने शावक का शव बफर के जंगल से बरामद किया गया था।

बता दें कि मार्च 2009 में T-1 बाघिन और पेंच के t-3 बाघ को पन्ना टाइगर रिजर्व में लाया गया था। जहां 16 अप्रैल को p-111 का जन्म हुआ था। 12 साल तक P-111 और उसके वंशजों ने पन्ना टाइगर रिजर्व को हरा-भरा रखने का काम किया वहीं गुरुवार को p-111 के अकस्मात मौत से पन्ना टाइगर रिजर्व हिल गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi