अगर आपके पास भी हैं ये Note-सिक्के तो हो जाइये सावधान, RBI ने जारी किया बयान

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों पुराने नोटों (OLD rare Note) की खरीद बिक्री को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है। जिसके बाद RBI ने लोगों को झूठे ऑफर्स (offers) से सावधान रहने और खरीद बिक्री करने में सचेत रहने की सलाह दी है। इस मामले में RBI ने कहा है कि कई लोग रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के नाम पर अपने पुराने नोटों की खरीद बिक्री कर रहे हैं।

दरअसल RBI ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि कुछ लोग और संस्था रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर लोगों से ठग रहे हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और Socia Media पर नोट और सिक्कों की खरीद बिक्री की जा रही है। वहीँ इस मामले में पब्लिक से बड़ी संख्या में फीस (fees), कमीशन (commission) और टैक्स (Tax) की वसूली की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi