राज्य सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारी-शिक्षकों को मिलेगा नए वेतनमान का लाभ, खाते में आएंगे 29200 रुपए

Kashish Trivedi
Published on -
cpc

रांची, डेस्क रिपोर्ट। राज्य में नए वेतनमान के तहत शिक्षकों (Employees-teachers) की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में राज्य सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिए। साथ ही पुराने वेतनमान (pay scale) पर सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के रास्ते बंद कर दिए गए हैंv वर्तमान में जो शिक्षक कार्यरत है वह कार्य करते रहेंगे । इसके अलावा नए रिक्त पदों पर नई बहाली देखने को मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा 17446 शिक्षकों के रिक्त पदों को सरेंडर कर दिया गया है। सहायक शिक्षकों के पदों पर अभी नवीन भर्तियां मिलेगी। हालांकि स्नातक प्रशिक्षक सहायक शिक्षकों के पद पहले की तरह बरकरार रहेंगे।

झारखंड सरकार द्वारा प्रारंभिक विद्यालय में सहायक आचार्य के लिए नए कैडर गठित किए गए हैं। इसके लिए नए वेतनमान भी तय किए गए हैं। इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक राज्य के 20825 पद जबकि मध्य विद्यालय में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 29175 पद सृजित किए गए। इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक के 17446 पदों को सरेंडर कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi