राजनीति में कब होगी “युवराज” की एन्ट्री, ये बोले जूनियर सिंधिया

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Scindia) ने आज बुधवार 17 नवम्बर को ग्वालियर में अपना जन्मदिन (Scindia Birthday) मनाया। सिंधिया के महल जय विलास पैलेस(Jai Vilas Palace Gwalior)  में महाआर्यमन का जन्मदिन मनाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। महाआर्यमन सिंधिया ने लोगों की भीड़, आतिशबाजी और उत्साह के बीच केक काटा।  मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राजनीति में प्रवेश के सवाल पर युवराज सिंधिया (Yuvraj Scindia) ने कहा कि मैं पहले लोगों से मिल लूँ, समझ लूँ, बात कर लूँ उसके बाद राजनीति में आने पर फैसला लूंगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने आज अपना जन्मदिन मनाया वे 26 साल के हो गए।  जय विलास पैलेस में जन्मदिन के मौके पर दीवाली जैसा माहौल था, आतिशबाजी हो रही थी, ढोल नगाड़े बज रहे थे, समर्थक “युवराज सिंधिया जिंदाबाद” और “श्रीमंत सिंधिया जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....