AAP सांसद संजय सिंह का तंज़ ‘एनडीए सरकार के घटक दलों को मिला झुनझुना मंत्रालय’

उन्होंने कहा कि लोकसभा में अगर बीजेपी का स्पीकर बन गया तो ये लोग कोई भी मनमाना बिल लाएँगे। इनकी मनमानी के ख़िलाफ़ कोई भी सांसद आवाज़ उठाएगा तो उसे मार्शल के द्वारा बाहर फिंकवा दिया जाएगा। मैं TDP और JDU जैसे दलों से अनुरोध करूंगा कि आप लोग स्पीकर बनाइए।

AAP MP Sanjay Singh

Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh PC : आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी  ने अपने मंत्रिमंडल में ‘परिवारवाद’ को जमकर बढ़ावा दिया है और घटक दलों के हिस्से में “झुनझुना” मंत्रालय आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मंत्रालय के बँटवारे के साथ ही  साफ़ तौर पर अपने घटक दलों को धीरे धीरे समाप्त करने, अपमानित करने, उनकी ताक़त समाप्त करने के संकेत दे दिए हैं।

‘NDA के घटक दलों को मिला झुनझुना’

पत्रकारों से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि ‘कल तथाकथित NDA सरकार के मंत्रालयों की घोषणा हुई। इस घोषणा में NDA के घटक दलों को कोई अच्छा मंत्रालय नहीं मिला। NDA के घटक दलों को केवल झुनझुना मंत्रालय दे दिया गया। इस बात की आशंका हमें पहले से ही थी। BJP ने यह संकेत दे दिया है कि उसने अपने घटक दलों को समाप्त करना शुरू कर दिया है। भाजपा यह काम पहले से करती आ रही है। पिछले दस सालों में इन्होंने पार्टियों को तोड़ा और सरकारें गिराई हैं। अब अगर गलती से भी BJP का स्पीकर बन गया तो ये लोग बाबा साहब के संविधान की धज्जियां उड़ाएंगे। ये अपने घटक दलों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कराएंगे। यहाँ अजीत पवार का गुट बोल रहा है कि हमें कुछ नहीं मिला, शिंदे गुट बोल रहा है कि हमारे 7 सांसद हैं लेकिन सिर्फ़ राज्य मंत्री का प्रभार मिला। बीजेपी और आरएसएस में भी लड़ाई शुरू हो गई है। जेपी नड्डा कहते हैं कि उन्हें आरएसएस की ज़रूरत नहीं है। वहीं आरएसएस के मोहन भागवत जी कहते हैं कि मणिपुर में एक साल से हो रही हिंसा की तरफ़ ध्यान देने की ज़रूरत है।जब मैंने भी संसद में यही बोला था तो मुझे प्रस्ताव लाकर बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया था’

टीडीपी और जेडीयू से किया अनुरोध

उन्होंने कहा कि ‘लोकसभा में अगर बीजेपी का स्पीकर बन गया तो ये लोग कोई भी मनमाना बिल लाएंगे। इनकी मनमानी के ख़िलाफ़ कोई भी सांसद आवाज़ उठाएगा तो उसे मार्शल के द्वारा बाहर फिंकवा दिया जाएगा। मैं TDP और JDU जैसे दलों से अनुरोध करूंगा कि आप लोग स्पीकर बनाइए। यह आपके दल, संविधान और देश के लोकतंत्र के हित में है। अगर आपके इस कदम में बीजेपी समर्थन नहीं करती है तो INDIA गठबंधन के दलों को समर्थन देने के बारे में विचार करना चाहिए।’

‘जनता ने अपने अपमान का बदला लिया’

संजय सिंह ने कहा कि ‘चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और अयोध्यावासियों को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। बीजेपी हिंदुओं को गाली दे रही है। यह उनका असली चरित्र है। ये समाज के सभी वर्गों को गालियां देते हैं। भाजपा को यह सोचना चाहिए कि प्रधानमंत्री के मन में कितना अहंकार आ गया था। बीजेपी और नरेंद्र मोदी गाना गाते थे कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। हिंदू धर्म की मान्यता है कि भगवान राम हमारे आराध्य हैं और बीजेपी वाले मानते हैं कि वो राम को लाए हैं। यह अहंकार नहीं तो क्या है। इस बार जनता ने इसी घमंड को तोड़ा है।’ आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि अखिलेश जी के मुख्यमंत्री आवास को BJP वाले गंगाजल से साफ़ करते हैं। वह अपनी धर्मपत्नी के साथ मंदिर में जाते हैं तो मंदिर को भी गंगाजल से साफ़ किया जाता है। एक दलित के सिर पर पेशाब किया गया। इस बार जनता ने इसी अपमान का बदला लिया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News