जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई, 14 हजार की रिश्वत लेते सेल्समैन रंगे हाथों गिरफ्तार

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) ने आज शहपुरा (Shahpura) में कार्रवाई करते हुए एक सेल्समैन (Salesmen) को 14 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सेल्समैन अपनी साथी के साथ मिलकर किसान से मूंग जमा करवाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। जिसके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। हालांकि लोकायुक्त की कार्रवाई के पहले ही एक सेल्समैन मौके से फरार हो गया उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में जरूर कामयाबी पाई है।

यह भी पढ़ें…MP News: Shivraj के सख्त तेवर, बोले ‘डंडा लेकर निकला हूं, गड़बड़ करने वालों को नहीं छोडूंगा’

किसान से मूंग जमा करवाने के एवज में मांग रहा था रिश्वत
किसान शोभाराम लोधी ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उसे बलराज वेयर हाउस में बने मूंग खरीदी केंद्र में पदस्थ सेल्समैन अंकित ठाकुर और अरविंद सिंह मूंग जमा करने के लिए प्रति क्विंटल 400 रु की मांग कर रहे है और रु न देने पर मूँग खरीदने से मना किया जा रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur