कोरोना: कोविशील्ड, कोवैक्सीन के बाद अब स्पूतनिक-V की एंट्री! केंद्र ने दी मंज़ूरी

कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (corona) की दूसरी लहर (second wave) ने यूं तो पूरे देश को डूबा दिया है लेकिन देश इससे उबरने के लिए वैक्सीन (vaccine) पर निर्भर है। इसी के चलते देश में जनवरी से टीकाकरण अभियान (vaccination program) चालू है। इसके साथ ही कल यानी कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी (pm  modi) ने देश भर में 14 अप्रैल तक टीका महोसत्व के रूप में मनाने की अपील की है। इस महोसत्व का मुख्य उद्देश्य है ज़्यादा से ज़्यादा पात्र लोगों का टीकाकरण होना। हालांकि देश में कई राज्यों से वैक्सीन के शॉर्टेज (vaccin shortage) की कमी सामने आई है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट कमिटी ने आज नई वैक्सीन स्पूतनिक-V (sputnik-V) के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें… सेवढ़ा : बिना मास्क के घूमते लोगों को एसडीएम ने सिखाया सबक, लगवाई उठक-बैठक


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News