भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) द्वारा आज 2 मार्च को पेश किए गए बजट 2021-22 (Budget 2021-22) में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने 24200 शिक्षकों भर्ती का ऐलान किया है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि 2018 में शुरु हुई शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) लगभग तीन साल बाद भी शुरु नहीं हो पाई है और करीब 21 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शासकीय स्कूल (Government School) में शिक्षक बनने का इंतजार ही कर रहे है।
MP Budget 2021-22: शिक्षक, पुलिस भर्ती को लेकर बड़े ऐलान, जाने किस वर्ग को क्या मिला
दरअसल, 2018 में तत्कालीन शिवराज सरकार ने मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (MP Teacher Eligibility Test 2018) का आयोजन किया था, इसमें स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के अंतर्गत 17,000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद , 5,670 माध्यमिक शिक्षकों के पद और आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 2,220 एवं माध्यमिक शिक्षकों के 5,704 पदों के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन इसी बीच कांग्रेस सरकार (Congress Government) आ गई और उन्होंने सितंबर 2019 में रिजल्ट घोषित कर दिया।
इसके बाद सत्ता के उलटफेर और उपचुनाव के चलते पूरी प्रक्रिया अधर में लटक गई। इसको मप्र शिक्षक पात्रता संघ (MP Teacher Eligibility Association) द्वारा पीईबी (PEB) को ज्ञापन और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के सामने उम्मीदवारों द्वारा गुहार भी लगाई गई।यहां तक की उम्मीदवारों कई बार विरोध-प्रदर्शन और धरना कर अपना विरोध जता चुके है, बावजूद इसके प्रक्रिया को शुरु नहीं किया गया है, जिसके चलते 30,574 भावी शिक्षकों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
MP Weather Update: 4 मार्च से मप्र में फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, यहां बारिश-ओले के आसार
इतना ही नहीं अभी ये साफ नहीं है कि नई भर्ती में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल उम्मीदवारों शामिल है कि नहीं।वही पिछली भर्तियों का कब तक निराकरण किया जाएगा।हालांकि विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों के सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने लिखित जवाब में दिया था कि पहले चरण में 15 हजार उच्च माध्यमिक शिक्षक और 5670 पद माध्यमिक शिक्षक के भरे जाने की प्रक्रिया भी हुई। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे बीच में रोकना पड़ा। स्कूल शिक्षा मंत्री ने भर्ती प्रक्रिया दोबारा कब प्रारंभ होगी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया।
इन भर्तियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को दो बार पत्र लिख चुके है और मांग कर चुके है कि 30 हजार से अधिक शासकीय स्कूलों (Government School) में चयनित शिक्षकों (Teachers) की भर्ती प्रक्रिया (Teacher Recruitment) को तत्काल शुरू किया जाए।
अबतक ऐसे चली प्रदेश में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया
- 10 सितंबर 2018 को विज्ञापन जारी हुआ
- 1 से 11 फरवरी तक चली उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
- 16 फरवरी से 10 मार्च तक माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
- 28 अगस्त को उच्च माध्यमिक शिक्षक रिजल्ट आया
- 26 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षक का रिजल्ट आया
- 1 जुलाई से उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए सत्यापन प्रक्रिया शुरू हुई।
- 4 जुलाई को लोक शिक्षक संचालनालय ने परिवहन की समस्या बताकर इस प्रक्रिया को तीन दिन बाद ही रोक दिया गया, जो अबतक रुकी हुई है।