भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। मुंबई से गोरखपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जो मध्य प्रदेश के इटारसी, बीना एवं खण्डवा स्टेशन और रानी कमलापति स्टेशन पर भी रुकेगी। गाड़ी संख्या 02104 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन आज बुधवार 22 और 29 जून (बुधवार) को गोरखपुर स्टेशन से सुबह तीन बजे प्रस्थान कर रात 10.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन और अगले दिन 1:15 बजे एलटीटी पहुंच जाएगी।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगी फिर 3 गुड न्यूज! सैलरी में होगा 2.60 लाख तक इजाफा, जानें कैसे?
वही गाड़ी संख्या 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन की 27 जून से एलटीटी स्टेशन से सुबह 5.15 बजे प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे इटारसी, 6.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन आएगी। अगले दिन शाम 5.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औनिहार एवं मऊ जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम- सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी सहित 23 कोच रहेंगे।
इन ट्रेनों का रूट बदला
- गुवाहाटी से चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 27 जून को वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
- कामाख्या से चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 29 जून को वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
- पटना से चलने वाली 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस 25 जून व 02 जुलाई को वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
- 09 व 16 जुलाई को इंदौर से चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद चलेगी।
- उत्तर रेलवे स्थित नई दिल्ली-गाजियाबाद खंड में चंदर नगर रेलवे स्टेशन के बी पैनल को जोड़ने के कारण 30 जून को पुरी से हरिद्वार जाने वाली पुरी-हरिद्वार, उत्कल एक्सप्रेस निजामुद्दीन से हरिद्वार के बीच परिवर्तित मार्ग निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली-साहिबाबाद के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
- संबलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लाक का कार्य होने के कारण 28 जून को निजामुद्दीन विशाखापटनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 6 घंटे विलंब से रवाना होगी।