आबकारी नीति में बड़ा बदलाव, अब खोल सकेंगे शराब की उप दुकान, विरोध भी शुरू

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब ठेकेदार शराब की उपदुकानें खोल सकेंगे। सरकार ने आबकारी नीति 2019 में बदलाव किया है। इसके तहत शराब की उप दुकानें खोली जा सकेगी। आबकारी विभाग शराब की उप उपदुकानें खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। भाजपा ने सरकार की घेराबंदी करते हुए फैसले को वापस लेने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव किया है। प्रदेश में अब शराब की उप दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में 5 किलोमीटर की परिधि दुकान नहीं होने पर इसकी अनुमति मिलेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह दायरा 10 किलोमीटर का होगा। उप दुकान के लिए सालाना शराब ठेके के अतिरिक्त राशि देनी होगी।

नए प्रावधान के मुताबिक 2 करोड़ रुपए तक के ठेके पर 15% अतिरिक्त राशि लगेगी। 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपए मूल्य की दुकान के लिए 25% अतिरिक्त राशि देनी पड़ेगी। इसी तरह 5 करोड़ रुपए से अधिक की शराब दुकान के लिए 25% से अधिक राशि देना होगी यह प्रावधान वर्ष 2019 की आबकारी नीति के लिए किया है यानी 31 मार्च 2020 तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News