बड़ी खबर: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी की SOP

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते देश भर में बंद स्कूलों (Schools) को फिर शुरू किये जाने को लेकर केंद्र सरकार ने आज बड़ी घोषणा की है। अनलॉक 4 (Unlock-4) में आने वाले दिनों में स्‍कूलों को कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को स्‍कूल बुलाया जा सकता है। इस संबंध में आज सरकार ने नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी कर दी है।

स्वैच्छिक आधार पर 9 वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों को शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जाने की इजाजत मिलेगी| स्कूलों में गतिविधियों की आंशिक बहाली के लिए 21 सितंबर 2020 से अनुमति दी जाएगी| स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यह अनुमति 21 सितंबर से दी जाएगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को 21 सितंबर से शुरू होने वाले स्वैच्छिक आधार पर कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News