ममता के गढ़ में गरजे शिवराज, बोले- ‘इस चिंता में दुबली हो रही हैं दीदी’

Published on -
bjp-leader-shivraj-singh-chouhan--in-west-bengal-attack-on-mamta-banerjee-government

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में केंद्र और राज्य सरकार के बीच जारी लड़ाई के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ममता के घर में सभा कर जमकर गरजे| उन्होंने ने जनसभा में अपने भाषण की शुरुआत बांग्ला भाषा से की| इस दौरान शिवराज चौहान ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रोके जाने के प्रयास पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा| चौहान ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा, इन दिनों ममता जी सरकार चलाने को छोड़कर बाकी सब कर रही हैं| अमित शाह का हेलिकॉप्टर ना उतर जाए, प्रधानमंत्री जी की सभा ना हो जाए, योगी जी की सभा ना हो जाए, शिवराज का हेलीकॉप्टर ना उतर जाए, इसमें ममता दीदी दुबली हो रही हैं| 

शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्ट करार दिया और कहा कि राज्य से जब तक तृणमूल सरकार को बाहर नहीं कर दिया जाता तब तक उनकी पार्टी रुकेगी नहीं| शारदा चिट फंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव करने पर शिवराज ने हमला बोला| उन्होंने कहा कि, ममता जी सिर्फ बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरा देश यह जानना चाह रहा है कि आप राजीव कुमार की रक्षा क्यों कर रही हैं| उनसे पूछताछ के बाद कौन मुसीबत में आएगा? वह चिंता में धरने पर बैठ जाती हैं, हम जवाब चाहते हैं|  उन्होंने कहा, ‘ममता जी, बंगाल ही नहीं बल्कि पूरा देश जानना चाहता है कि आप राजीव कुमार को क्यों बचना चाहती हैं? वह धरने पर बैठती है , नींद खो जाती है. हमें जवाब चाहिए. क्या कभी कोई आईपीएस अधिकारी धरने पर बैठा है क्या?

बाराती आ गए लेकिन दूल्हे का पता ही नहीं

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी किया है| जिसमे उन्होंने लिखा है मिदनापुर की सभा में लोगों के जोश और उत्साह से यह साफ हो गया कि पश्चिम बंगाल बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. बंगाल की अस्मिता, जिसे ममता जी ने अपने तानाशाही रवैये से खत्म कर दिया है, उसे हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं|  ममता बनर्जी तुष्टीकरण की नीति पर चल रही हैं। बाहरी लोगों को तो खुले हाथों से यहाँ बुला रही हैं लेकिन अपने लोगों के साथ अन्याय कर रही हैं। बंगाल में इस तानाशाही को बंद करने का समय आ गया है। मैं फिर पूरे विश्वास से कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी 2019 में फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। आपसे वादा करता हूं कि मध्यप्रदेश की 29 में से 29 सीटें जिताकर इस सपने को हम सब साकार करेंगे | हमारी सेना का सेनापति तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन आपका नेता कौन है, यह तो बता दीजिये दीदी। बारात शुरू हो गई, बाराती आ गए लेकिन दूल्हे का पता ही नहीं है| शिवराज ने कहा ममता जी, इन गरीबों के पैसे जो चिटफंड कंपनी खा गई, आपको उनकी तो कोई चिंता नहीं है लेकिन आपका पुलिस कमिश्नर गिरफ्तार न हो पाए, आप इसके लिए षड्यंत्र रच रही हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में केंद्र और राज्य सरकार के बीच जारी लड़ाई से देश की सिआसत गरमाई हुई है| इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेताओं का भी बंगाल पहुंचकर रैली करने का दौर चल रहा है|   वहीं ममता बनर्जी की सरकार बीजेपी नेताओं की हेलीकॉप्टर लैंड करने की इजाजत नहीं दे रही है| जिसको लेकर भी ममता और बीजेपी में ठनी हुई है| . 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News