भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लिया। दरअसल वे रतलाम में एक वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां तुलसी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वैक्सीन लगवाने आए लोगों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। जब सीएम वहां पहुंचे तो समूह की महिलाओं ने उन्हें भी चाय ऑफर की।
इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वहां मौजूद महिलाओं के साथ कुल्हड़ वाली चाय पी। इस दौरान उन्होने महिलाओं से बातचीत भी की और उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली। चाय की चुस्कियों के साथ मुख्यमंत्री ने महिलाओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि मेहनत से काम करते हुए इसी तरह आगे बढ़ते रहें। सीएम ने खुद ट्वीट करके इस चाय के आनंद के बारे में बताया और कहा कि “रतलाम में आज बहनों के हाथों से निर्मित कुल्हड़ में चाय की चुस्कियों का आनंद लिया। हमारी बहनें ऐसे ही आत्मनिर्भर बनकर परिवार एवं प्रदेश तथा देश की प्रगति में अपना योगदान देती रहें। आगे बढ़ें, खुशहाल रहें, यही शुभकामनाएं!”
रतलाम में आज बहनों के हाथों से निर्मित कुल्हड़ में चाय की चुस्कियों का आनंद लिया।
हमारी बहनें ऐसे ही आत्मनिर्भर बनकर परिवार एवं प्रदेश तथा देश की प्रगति में अपना योगदान देती रहें। आगे बढ़ें, खुशहाल रहें, यही शुभकामनाएं! pic.twitter.com/sGZVlzY5Ax
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 26, 2021