अपने नेता की दुकान बंद कराने पर भड़की कांग्रेस, सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री को दी धमकी

ग्वालियर।अतुल सक्सेना। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिस कांग्रेस को यहाँ सींचा आज उसी कांग्रेस के नेता एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं वजह है सिंधिया का कांग्रेस से नाता तोड़ना। हालात ये हैं कि किसी भी मुद्दे पर वर्तमान सिंधिया समर्थक और पूर्व सिंधिया समर्थक एक दूसरे पर आरोप मढ़ने से नहीं चूकते। ताजा मामला डबरा का है जहाँ डबरा नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा लीज अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन बताते हुए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की दुकान को सील कर दिया। लेकिन कांग्रेस इसे सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री और डबरा की पूर्व विधायक इमरती देवी के इशारों पर की गई बदले की कार्रवाई बता रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इमरती देवी से कहा है कि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी इसका जवाब जरूर मिलेगा।

दरअसल डबरा में तहसील रोड पर स्थित दुकानों में एक दुकान डबरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा के नाम आवंटित है। जो उन्होंने 767/- प्रतिमाह के हिसाब से लीज पर ले रखी है। 29 अप्रैल को मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद के आदेश पर इस दुकान को सील कर दिया गया और इसकी सूचना दुकान पर चस्पा कर दी गई। दुकान सील करने की वजह बताते हुए चस्पा किये गए आदेश में कहा गया कि जय प्रकाश शर्मा ने मई 2019 से दुकान का किराया नहीं किया है। लीज अनुबंध शर्तों के तहत दुकान जिस हालत में है वैसी ही रहेगी और परिवर्तन यदि किया जायेगा तो परिषद से अनुमति लेनी होगी, दुकान जिसे आवंटित हुई है वो किराये पर किसी अन्य को नहीं दे सकेगा और जिस काम के लिए दुकान आवंटित की गई है उसमें वही काम किया जायेगा। लेकिन इन सभी शर्तों का उल्लंघन जय प्रकाश शर्मा ने किया। कई बार उन्हें स्मरण पत्र भेजा गया जिसे नजर अंदाज कर दिया गया जिसे बाद अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News