कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विपक्ष को जवाब देने बनेगी रणनीति

भोपाल| विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है| एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुटा हुआ है वहीं सत्ता पक्ष भी सदन में अपना दबदबा कायम कैसे रखेगी इसकी रणनीति बनाएगा | शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है|  यह बैठक सोमवार शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी| इसमें कांग्रेसी विधायकों के साथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय और अन्य party के विधायक भी शामिल होंगे| 

 बैठक में कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा होगी विधायकों को विधानसभा में सरकार के फैसलों की जानकारी के साथ हाजिर रहने के निर्देश दिए जाएंगे|  इस सत्र में सभी विधायकों की मौजूदगी अनिवार्य करने के लिए कांग्रेस व्हिप जारी कर सकती है | बैठक में विपक्ष के हमलों का उसी अंदाज में जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी| वहीं भाजपा दल की भी बैठक सोमवार शाम को रखी गई है पार्टी सरकार को घेरने के लिए पहले ही व्हिप जारी कर चुकी है| सूत्रों की मानी जाए तो अनुपूरक बजट को लेकर कांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है इसलिए सभी कांग्रेसी विधायकों को उस दिन सदन में मौजूदगी अनिवार्य कर सकती है, इसके लिए व्हिप भी जारी कर सकती है |


About Author
Avatar

Mp Breaking News