कांग्रेस विधायक ने आईएएस के खिलाफ खोला मोर्चा

Congress-MLA-alawa-opened-march-against-IAS-in-patalkot-case-

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा के पातालकोट की जमीन निजी कंपनी को देने के मामले में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव हरिरंजन राव पर शिकंजा कसता जा रहा है|  जल्द ही सरकारी जमीन को निजी कंपनियों को देने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जा सकती है। बताया गया कि मुख्यमंत्री पर्यटन विभाग की इस करतूत से बेहद नाराज हैं। हालाँकि यह हैरत की बात है कि  पर्यटन विभाग ने नियमों की धज्जियां उड़ा कर भ्रष्टाचार का जो खेल किया उस पर अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं नियमों को दरकिनार कर सरकारी जमीनों की बंदरबांट करने के आरोप में घिरे आईएएस के खिलाफ अब कांग्रेस विधायक ने मोर्चा खोल दिया है| कांग्रेस विधायक और जय आदिवासी युवा संगठन के संस्थापक डॉ हीरालाल अलावा ने सीएम को इस मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है| 

छिंदवाड़ा के पातालकोट में पर्यटन विभाग ने नियमों की धज्जियां उड़ा कर भ्रष्टाचार कर पातालकोट के ऊपरी हिस्से बीजाढाना को दिल्ली की निजी कंपनी यूरेका कैंप आउटस प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया| यह कारनामा पिछली सरकार में हुआ है, लेकिन मामला सामने आने के बाद नई सरकार अब तक खामोश है| सीएम को लिखे पत्र में कांग्रेस विधायक ने इसे पांचवी अनुसूची का खुला उल्लंघन बताया है| उन्होंने लिखा है पातालकोट के रातेड़-बीजाढाना ग्राम में चल रहे अवैधानिक कार्य जिसे ुरेका सतपुड़ा क्लीफ मैडास तामिया, जिला छिंदवाड़ा द्वारा विशिष्ट पिछड़ी जनजातियों की भूमि को अनाधिकृत रूप से अवैधानिक अधिग्रहण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो कि अनुछेद 244 (1) व पांचवी अनुसूची का खुला उल्लंघन है| उन्होंने इस निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने के साथ ही जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है| कांग्रेस विधायक अलावा से पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने भी सीएम से इस मामले में आईएएस हरिरंजन राव के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम को पत्र लिखा था| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News