भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में लगातार कोरोना (corona) के आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं। बता दे कि बीते दिनों राजधानी भोपाल (bhopal) में 1782 नए मामले की पुष्टि हुई है। जिसके बाद यह आंकड़ा 1 दिन में सर्वाधिक होने के बाद इंदौर को पीछे छोड़ चुका है। वही एडिशनल एसपी राजेंद्र वर्मा (Additional SP Rajendra Verma) की कोरोना से मौत हो गई है।
बता दे एडिशनल एसपी राजेंद्र वर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद 17 अप्रैल को उन्हें कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ज्ञात हो कि पिछले 30 साल से सीआईडी शाखा की ड्यूटी शाखा में एडिशनल एसपी राजेंद्र वर्मा ने अपनी सेवाएं दी थी। वही कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स की तरह युद्ध करते हुए एडिशनल एसपी संक्रमित हो गए थे।
इसके बाद अब उनकी कोरोना से मौत हो गई है। वहीं शाम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एडिशनल एसपी राजेंद्र वर्मा राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।
Read More: कोरोना के मद्देनजर उच्च न्यायालय ने जारी किया अंतरिम आदेश, 15 जून तक प्रभावी
इधर बैतूल के जेल अधीक्षक केबी कोणासन प्रबंध से मौत हो गई है। बता दे बैतूल जेल अधीक्षक बृजकिशोर कूड़ापे पर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिनके पास उनका इलाज चल रहा था। वही बीते रात उनका निधन हो गया। बता दे की राजधानी भोपाल में एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। जहां बीते 24 घंटे में 1782 नए मामले सामने आए हैं। वही 7 दिन में मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76,000 के पार पहुंची जबकि 512 लोगों की मौत हो गई है।
बीते 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा मौत जबलपुर में आठ जबकि ग्वालियर, इंदौर में छह और भोपाल में 5 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट घटकर 23.7% पहुंचा है। इससे पहले पॉजिटिविटी रेट 24.29% रिकॉर्ड किया गया है।