बुंदेलखंड के यह दिग्गज नेता थामेंगे ‘हाथ’, राहुल गांधी के सामने होंगे कांग्रेस में शामिल

Published on -
ex-bjp-senior-leader-Ramkrishna-Kusmaria-will-join-Congress

भोपाल| विधानसभा चुनाव में भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने वाले बुंदेलखंड के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया का कांग्रेस में जाना तय हो गया है| शुक्रवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की सभा में सभी बड़े नेताओं की उपस्तिथि में कुसमरिया कांग्रेस में शामिल होंगे| विधानसभा चुनाव के बाद से ही उनका झुकाव कांग्रेस की तरफ था, वहीं पिछले दिनों उन्होंने इसको लेकर संकेत भी दिए थे और लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान भी किया था|  अब जब कुसमरिया कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो बुंदेलखंड किसी सीट से उनका चुनाव लड़ना भी तय माना जा रहा है| 

कुसमरिया ने बीजपी में गुटबाजी हावी होने का आरोप लगाया है| उन्होंने कहा कि अब बीजेपी में कोई बात सुनने वाला नही है, वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी सहज और सरल हैं, काम करने वाले है आगे उनका भविष्य अच्छा हैं बात सुनते हैं, और वक़्त बदलाव का हैं| लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड से कांग्रेस जहाँ से भी टिकट देगी वे चुनाव लड़ेंगे| उन्होंने कहा कि मोहमाया त्यागकर बीजेपी से 40 साल पुराना रिश्ता तोड़ रहा हूं| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कमलनाथ ने उनके पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया है| 

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद बुंदेलखंड के दिग्गज नेता और बीजेपी सरकार में मंत्री रहे रामकृष्ण कुसमरिया ने बगावत कर दी थी और निर्दलीय चुनाव लड़ा| उन्हें अंतिम समय तक मनाने की कोशिश की गई लेकिन कुसमरिया ने एक नहीं सुनी| हालांकि हालांकि वे जीत हासिल नही कर पाए थे लेकिन भाजपा का नुकसान करने में कामयाब हो गए थे। बाद में पार्टी ने उन्हें भाजपा से निष्काषित कर दिया था। कुसमरिया के कांग्रेस में जाने से लोकसभा चुनाव में भाजपा को तगड़ा झटका लग सकता है। उनके शामिल होने पर बुंदेलखंड की राजनीति में बड़ा फेरबदल होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बुंदेलखंड में अपनी स्थिति मजबूत करना चाह रही है।  वहीं बीजेपी के ही पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह लोधी की भी कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही है|  

बुदेंलखंड में कुसमारिया का दबदबा 

रामकृष्ण कुसमारिया बीजेपी के बड़े कुर्मी नेता रहे हैं, बुंदेलखंड इलाके में वो कई बार अलग-अलग सीटों से लोकसभा और मप्र विधानसभा में बीजेपी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। चाहे 2008 में परिसीमन के पहले की खजुराहो लोकसभा सीट हो या फिर दमोह, पन्ना लोकसभा सीट हो, दोनों सीटों से रामकृष्ण कुसमारिया लोकसभा पहुंचे हैं। वहीं विधानसभा चुनावों में दमोह जिले की हटा और पथरिया सीट से वो मप्र विधानसभा पहुंचकर कृषि मंत्री का पद कैबिनेट मंत्री के रूप में संभाल चुके हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News