Good News: मध्य प्रदेश के इस मॉडल को अपनाएगी गुजरात सरकार, जल्द होगा लागू

मध्य प्रदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के MSME रिकवरी मॉडल को गुजरात सरकार (Gujrat Government) अपनाएगी।इसके लिए आज गुरुवार को मध्य प्रदेश के मॉडल का गुजरात के दल ने भोपाल (Bhopal) में आकर अध्ययन किया। गुजरात के अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश की रिकवरी संबंधी कार्यवाही एवं अभिलेख को गुजरात में जल्दी ही लागू किया जायेगा।

यह भी पढ़े… केंद्र का मप्र के किसानों को बड़ा तोहफा, कृषि मंत्री बोले- संकल्प को पूरा करके दिखाया

दरअसल, गुजरात सरकार अब मध्यप्रदेश सरकार के एमएसएमई इंटरप्राइजेज फेसिलिटेशन काउंसिल (MSME Enterprises Facilitation Council) यानि सुदृढ़ीकरण परिषद के मॉडल को अपनाएगी। गुरुवार को गुजरात के अधिकारियों के दल ने मध्यप्रदेश के मॉडल का अध्ययन किया और इसे अपने प्रदेश में लागू करने की बात कही।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)