सांसद का कटा चालान, पुलिस ने कहा ‘पार्टी का झंडा हटाइए, भाजपा नेता बोले चालान काटिए’

Published on -
gwalior-traffic-police-fined-on-bjp-MP-Prahlad-Patel's-car-

ग्वालियर। कुछ दिन पहले तक जिस झंडे को देखकर पुलिस कर्मी पीछे हट जाते थे आज सत्ता से बाहर  होते ही उसी पार्टी के झंडे लगी गाड़ियों को रोक लेते है। ताजा मामला ग्वालियर का हैं जहाँ सिटी सेंटर क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने भाजपा सांसद प्रह्लाद पटेल की गाड़ी का चालान काट दिया।

दरअसल मणिपुर प्रभारी भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल ग्वालियर में अपने निजी काम से आये थे | दोपहर में वो सिटी सेंटर से निकल रहे थे तभी ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोकी और उस पर लगे भाजपा के झंडे को नियम विरुद्ध बताकर उतारने की बात की। एक ट्रैफिककर्मी आगे बढ़ा और वो  गाड़ी पर लगा झंडा उतारने लगा तो सांसद प्रह्लाद पटेल ने उसे रोकते हुए कहा कि आपको झंडा उतारने का अधिकार नहीं है ,यदि हमने नियम तोड़ा है तो चालान काट दीजिये। उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी चला रहे शख्स के नाम से 500 रुपये का चालान काट दिया। उसके बाद सांसद अपने साथी के साथ कार में बैठकर वहां से चले गए।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News