दिल्ली में NDA की अहम बैठक, पेश करेगी सरकार बनाने का दावा, 9 जून को नरेंद्र मोदी ले सकते हैं पीएम पद की शपथ

बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा और उसके बाद वो राष्ट्रपति से मिल सकते हैं। उनके साथ टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार सहित गठबंधन के कुछ अन्य प्रमुख नेताओं के भी राष्ट्रपति से मिलने की संभावना है। इससे पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी।

NDA

NDA parliamentary board meeting : दिल्ली में आज एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली पहुँचे हैं। सीएम मोहन यादव भी दिल्ली में हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बैठक में शामिल होंगे। यहाँ नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। संभावना है कि 9 जून को वे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

दिल्ली में बैठक

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में हो रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हालाँकि बात करें बीजेपी की तो वो सिर्फ 240 पर सिमट गई है। आज की बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसद मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में एनडीए की ओर से सरकार बनाने पर चर्चा होगी।

9 जून को हो सकता है शपथ ग्रहण

बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा और उसके बाद वो राष्ट्रपति से मिल सकते हैं। उनके साथ टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार सहित गठबंधन के कुछ अन्य प्रमुख नेताओं के भी राष्ट्रपति से मिलने की संभावना है। इससे पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें सरकार के गठन और मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की गई। आज की बैठक के बाद संभावना जताई जा रही है कि रविवार को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ ले सकते हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News