भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रीगण (Indian Railways IRCTC) कृपया ध्यान दीजिए… मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ट्रैक पर पटरियों का काम होने के चलते रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर समेत कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वही कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ली ज सकती है।
आज सीएम शिवराज देंगे बड़ा तोहफा, हितग्राहियों को 50000 आवासों में करायेंगे गृह प्रवेश
इसके अलावा 22 फरवरी को ट्रेन 19324 भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस को भोपाल स्टेशन से नहीं चलाया गया। वही ट्रेन 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस दाहोद से उज्जैन तक चलाई जा रही है और उज्जैन-भोपाल के बीच नहीं चलाई जा रही है।इधर, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जा रही भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को ग्वालियर आएगी।
MPTET Exam 2022: 5 मार्च से होगी परीक्षा, ये रहेंगे नियम, जानें कब मिलेगा Admit Card
यह ट्रेन साबरमती स्टेशन से चलकर 22 फरवरी संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरी है, जो अयोध्या से लेकर रामेश्वरम के बीच प्रसिद्ध तीर्थस्थलों व पर्यटन स्थलों का दर्शन कराएगी। यह ट्रेन रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर व झांसी स्टेशनों से होकर गुजर रही है। इसमें सफर करने वाले श्रद्धालु व पर्यटक अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुरी, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी एवं रामेश्वरम के मंदिरो का दर्शन करेंगे।
इन ट्रेनों का रूट बदला
- आज 23 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदराम नगर होकर चलेगी।
आज-कल ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस आज 23 फरवरी 2022 (बुधवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस संतरागाछी से 24 फरवरी गुरुवार को निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति स्टेशन से प्रारंभ/टर्मिनेट होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 20918 पुरी से इंदौर सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी (गुरुवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के भोपाल और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- बलसाड़-पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 फरवरी 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर और कटनी साउथ स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 28 फरवरी तक कटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 1 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- जोधपुर रेल मंडल के मेड़ता रोड-खारिया खंगार स्टेशन के बीच पटरी के काम के चलते भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 25 फरवरी तक नहीं चलेगी।