इंदौर, आकाश धोलपुरे। योग्यता की कोई उम्र नहीं होती है और वो एक ऐसा हीरा होता है जो अपनी चमक घने काले साये में भी बिखेरती है। इंदौर की 6 साल की मासूम बेटी ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। जियाना ने अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किए हैं और अपने साथ शहर का नाम भी रोशन किया है।
Video : जाह्नवी कपूर ने मनाया फन वीकेंड, तस्वीरें और वीडियो वायरल
पहली कक्षा में पढ़ रही जियाना शाह (Jiana Shah) ने ऐसा कमाल कर दिखाया जहां तक पहुंचने के लिए लोगों को कई साल की मेहनत और स्टडी लगती है। लेकिन मिनी मुंबई की जियाना शाह ने एक साथ कई वर्ल्ड रिकॉर्ड (World records) अपने नाम कर लिए हैं। जियाना ने गिनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉॅर्ड और omg बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। बता दें की जियाना शाह ने महज कुछ मिनटों में न सिर्फ 195 देशों के नेशनल फ्लैग को पहचाना, बल्कि सभी देशों से जुड़ी जानकारियां भी दी।
महज 6 वर्ष की उम्र में जियाना ने 9 मिनट 31 सेकंड और 82 मिली सेकेंड में ये कारनामा कर दिखाया, जिसके बाद उसका नाम गिनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉॅर्ड ओर ओएमजी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। बता दे कि इंदौर की जियाना इतनी कम उम्र में ये कामयाबी हासिल करने वाली दुनिया की पहली बच्ची है। जियाना की काम्याबी पर न सिर्फ उसके परिवार वाले बल्कि पड़ोसी और टीचर्स भी बेहद खुश हैं।