भाजपा नेता बोले, ‘दिग्विजय के खिलाफ मोदी लड़ें चुनाव, शिवराज दमदार नहीं’

indresh-gajbhiye-said-modi-fought-from-bhopal-shivraj-is-not-popular-

भोपाल|  बीजेपी के मजबूत गढ़ भोपाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के सामने चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम चर्चा में है| लेकिन भाजपा के ही नेता इसका समर्थन नहीं करते|  भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय प्रभारी तथा अखिल भारतीय एससी एसटी अधिकार परिषद के अध्यक्ष इन्द्रेश गजभिये ने भाजपा आलाकमान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग की है। वहीं शिवराज पर निशाना साधा है और कहा है कि उनकी लोकप्रियता गिर गई है, अब वे उतने दमदार नहीं रहे| भाजपा नेता ने शिवराज को दिग्विजय की तरह कुछ समय के लिए चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की सलाह भी दे डाली| 

गजभिए ने भाजपा से बालाघाट और देवास सीट से टिकट की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर भाजपा नए उम्मीदवार का चयन कर रही है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर चुके हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर टिकट नहीं देते हैं तो यह दोनों सीटें भाजपा हार जायेगी|  मीडिया से बातचीत में भोपाल से शिवराज के चुनाव लड़ने की चर्चा पर गजभिए ने शिवराज पर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता से बाहर होने की वजह से शिवराज की लोकप्रियता में गिरावट आई है। शिवराज की ‘मामा गिरी’ अब ख़त्म हो गयी है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News