MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

MP : सीएम शिवराज की सभी पंचायत-ब्लॉक के लिए बड़ी घोषणा, शासकीय कार्यालय पर बड़े ऐलान, प्रदेश को मिलेगा लाभ

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP : सीएम शिवराज की सभी पंचायत-ब्लॉक के लिए बड़ी घोषणा, शासकीय कार्यालय पर बड़े ऐलान, प्रदेश को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (MP) में सोलर ऊर्जा (Solar energy) को लेकर सरकार सचेत हो गई है। बिजली बचाने और क्लीन बिजली की तरफ बढ़ने के लिए सोलर पैनल (solar panel) तैयार किए जा रहे हैं। वहीं सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भी प्रगति की संभावना बढ़ गई है। दरअसल CM Shivraj ने पर्यावरण दिवस पर सभी सरकारी दफ्तरों में जहां तक संभव हो, सोलर ऊर्जा का इंतजाम करने की घोषणा की है। इसके अलावा बड़े तालाब से सोलर पैनल तैयार किए जा रहे हैं। क्लीन बिजली की तरफ मध्य प्रदेश को बढ़ाना बड़ा लक्ष्य है।

सीएम शिवराज ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस के दिन मैं यह फैसला कर रहा हूं कि हर एक सरकारी दफ्तरों में जहां संभव है, हम सोलर ऊर्जा का इंतजाम करेंगे। बड़े तालाब में हमने सोलर पैनल लगाए हैं। हम बिजली बचाएं और क्लीन बिजली की तरफ बढ़ें। सीएम शिवराज ने कहा कि जो बड़े बड़े लोग हैं। जिनके घरों में कार्स बहुत हैं। उनसे मैं अपील करता हूं कि जब तक बहुत आवश्यक ना हो जाए। जहां तक संभव हो एक ही गाड़ी का उपयोग करें। मेरा आपसे निवेदन है छोटी दूरी जाने के लिए साइकिल का उपयोग करें।

सीएम शिवराज ने घोषणा की है कि हरियाली अमावस्या के दिन हर पंचायत में ब्लॉक में एक स्थान तय होगा। जहां मध्य प्रदेश की जनता पेड़ लगाएगी। दुनिया करे ना करे, मध्यप्रदेश अपने कर्तव्यों का पालन करेगा, इसमें आप सबका सहयोग मिले। हरा-भरा मध्य प्रदेश जहां पर्यावरण बचे रहेंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि अमरकंटक से मैं यूकेलिप्टस के पेड़ कटवा रहा हूं। वहां पर हम अपने स्थानीय प्रजाति जैसे नीम, मौलश्री, बरगद के पेड़ लगवाने का काम करेंगे। आज मैं एक कठोर फैसला कर रहा हूं कि अमरकंटक तो हम रिजर्व फॉरेस्ट घोषित करेंगे।

Read More : कर्मचारियों को नियुक्ति प्रक्रिया में मिलेगा लाभ, विभाग ने जारी किया आदेश, रिक्तियों में उम्मीदवारों को होगा फायदा

सीएम शिवराज ने कहा कि जहां पेड़ थे वहां खेत बन गए, किनारों पर खेती होने लगी। खेतों में केमिकल फ़र्टिलाइज़र डालने लगा। एक तरफ इंडस्ट्रीज लगी दूसरी तरफ बड़े-बड़े शहर लगातार बसते चले गए। पर्यावरण बिगड़ता चला गया। आज हालत यह है हरित आवरण लगातार कम होता चला जा रहा है। सीएम शिवराज ने कहा कि जो हमें कुछ देता है वह देवता है। पेड़ ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए देवता हैं।हजारों साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि प्रकृति की पूजा करो। नदियां हमारे लिए सिर्फ जलवाहिकाएं नहीं, हमारी पवित्र माताएं हैं। आज नहीं हजारों साल पहले से हमने पेड़ों की पूजा की है।

सीएम शिवराज ने कहा कि कमरे से निकलते समय मेरे हाथ अपने आप स्विच की तरफ बढ़ जाते हैं। मैं इस बात का इंतजार नहीं करता है कि कोई और आएगा और स्विच ऑफ करेगा। अगर आप एक यूनिट बिजली बचाते हैं तो आप 900 ग्राम CO2 का उत्सर्जन कम करते हैं, और 40 यूनिट बिजली बचाना एक पेड़ लगाने के बराबर है। सीएम शिवराज ने कहा कि ।। सिया राम मैं सब जग जानी ।। यह धरती ऐसी है जिसने यह कहा है कि एक ही चेतना समस्त जड़ चेतन में है, वह चेतना मनुष्य मात्र में है। इसीलिए भारत ने कहा ‘जियो और जीने दो’। ।। आत्मवत् सर्वभूतेषु ।। अपने जैसा सबको मानो।