MP Board : छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, इसी हफ्ते जारी होंगे कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे! इस तरह मिलेंगे अंक, जानें अबतक की अपडेट

Pooja Khodani
Updated on -

MP Board 10th-12th Result Update : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ताजा अपडेट है। खबर है कि MPBSE की आज बड़ी बैठक चल रही है, जिसमें रिजल्ट की फाइनल तारीखों का ऐलान होगा, संभावना जताई जा रही है कि 23 से 25 मई के बीच कभी भी रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है, वही इस बार त्रैमासिक, अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों का वैटेज जोड़कर 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दे कि 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं के 9.66 लाख और 12वीं के 8.57 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा मंडल इस साल कक्षा 10वीं का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों का वेटेज जोड़कर जारी करने की तैयारी में है। इसके लिए बीते साल ही मंडल ने हाईस्कूल परीक्षा की नवीन अंक योजना जारी की थी और प्राचार्यों को निर्देशित किया था कि वे 10वीं के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संपादित कर त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा के अंक एक निर्धारित फार्मेट में पोर्टल पर फीड करें।

इस तरह मिलेंगे अंक

उदाहरण के तौर पर, अगर विज्ञान विषय में त्रैमासिक परीक्षा में विद्यार्थी को 100 में से 80 अंक प्राप्त होते हैं तो वार्षिक परीक्षा फल में वैटेज स्वरूप उसके 4 अंक जुड़ेंगे।वही अर्धवार्षिक परीक्षा में 100 में से 100 अंक प्राप्त होते हैं तो वैटेज स्वरूप 5 अंक जुड़ेंगे। वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा में यदि विद्यार्थी को 15 में से 14 अंक मिलते हैं तो 14 अंकों में त्रेमासिक परीक्षा परिणाम के 4 अंक और अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के 5 अंक जोड़कर आंतरिक मूल्यांकन में कुल 25 में से 23 अंक विद्यार्थी को प्रदाय होंगे।कक्षा 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम एक साथ, एक ही दिन जारी किया जाएगा।

टॉपर लिस्ट भी होगी घोषित

दरअसल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 1 मार्च 2023 से 27 मार्च 2023 तक कक्षा 10 की परीक्षा 2023 और 2 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित की थी। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था। MP बोर्ड परीक्षा को पास करने के लिए, छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे और वे जो असफल होते हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी जानकारी MP Board High School and Higher Secondary results 2023 के बाद आएगी। बोर्ड एमपी बोर्ड परिणाम 2023 के साथ टॉपर लिस्ट, ओवरऑल पास प्रतिशत, परीक्षा में पास हुए छात्रों की संख्या और अन्य डिटेल्स भी घोषित की जाएंगी।

छात्र यहां चेक करें अपडेट्स

छात्र नवीनतम घोषणाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in की जांच करते रहें। वही एमपी बोर्ड 12वीं के जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन सकेंगे। रिजल्ट जारी होते ही यह प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार इसके लिए फॉर्म जुलाई में जारी किए जाएंगे। किसी भी अपडेट के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

ऐसे चेक करें MP Board का 10वीं-12वीं का रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।यहां एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
एमपी बोर्ड क्लास का चुनाव करें।रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
एमपी बोर्ड का रिजल्ट सामने होगा।रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
उम्मीदवार एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को MPBSE10 या MPBSE12 एवं रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।
कुछ समय पश्चात आपका रिजल्ट इनबॉक्स में भेज दिया जाएगा।

SMS के जरिए ऐसे करें चेक

  1. MP Board MPBSE 10th Result 2023 के लिए MPBSE10Roll Number टाइप करें ।
  2. MP Board MPBSE 12th Result 2023 के लिए MPBSE12Roll Number टाइप करें और इसे
    56263 पर संदेश भेजें।
  3. आपका कक्षा 10वीं या 12वीं MP Board Result 2023 इसी नंबर पर मिलेगा।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News