MP Board: 10वीं का रिजल्ट CBSE की तर्ज पर बनाने की तैयारी, 12वीं पर सस्पेंस बरकरार

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल( MP Board of Secondary Education ) के 10वीं के छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।सुत्रों के अनुसार, आज सोमवार को हुई स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में बैठक में 10वीं का रिजल्ट CBSE की तर्ज पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाने पर सहमति बनी है, ताकी छात्रों को दूसरे राज्यों में एडमिशन मिलने में आसानी हो सकें।वही 12वीं को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है।

MPPSC: एमपीपीएससी से जुड़ी काम की खबर, 30 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन

दरअसल, पिछले महिने कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MP Board) द्वारा 30 अप्रैल से आयोजित होने वाली  10वीं और 12वीं की परीक्षाओं ( MP Board Exams 2021) को स्थगित कर दिया था, चुंकी आंकड़े दिनों दिन बढ़ रहे है, वर्तमान में 92 हजार के करीब एक्टिव केस पहुंच गए है, ऐसे में परीक्षाएं में परीक्षा करवाना संभव नहीं। हालांकि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Indar Singh Parmar) अपने पिछले बयान में जनरल प्रमोशन देने से साफ मना चुके थे, इसी के चलते यह रास्ता निकाला गया है, ताकी भविष्य में छात्रों को कोई परेशानी ना हो।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)