भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP Board से संबद्ध समस्त निजी स्कूलों (Private Schools) के लिए काम की खबर है। मार्च का आधा महिना बीत चुका है, ऐसे में अगर किसी अशासकीय विद्यालयों ने मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं दिया है तो उनके पास एक और मौका है। वे 31 मार्च 2021 तक मान्यता का नवीनीकरण करा सकते है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप MP Board की वेबसाइट http://mpbse.nic.in/ पर विजिट कर सकते है।
MP Board: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए नया ब्लू प्रिंट जारी, हुए यह बदलाव
दरअसल, बीते महिनों कोरोना (Coronavirus) और छात्रों हित (Student) को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department)ने MP Board के जु़ड़े अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 कर दी है, ऐसे में अब सिर्फ मार्च में 15 दिन बचे है, जो भी माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) से संबद्ध अशासकीय विद्यालय (Private Schools) है, वे आगामी 31 मार्च तक मान्यता नवीनीकरण का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
मान्यता नवीनीकरण शुल्क एकमुश्त या तीन किश्तों में 31 दिसंबर 2021 तक जमा किया जा सकेगा।इसके तहत मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं (MP Secondary and Higher Secondary Schools) की मान्यता नियम, 2017 के अनुसार प्रचलित प्रक्रिया से छूट प्रदान करते हुए मान्यता नवीनीकरण को 31 मार्च 2022 तक की समयावधि के लिए मान्य किया गया है। इसके पूर्व ऑनलाइन आवेदन (Online Application) अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2021 किया गया था।
किसानों को लेकर चिंतित कमलनाथ, बोले- फसलों का सर्वे करवा राहत प्रदान करें सरकार
खास बात ये है कि जिन अशासकीय विद्यालयों ने पूर्व के निर्देशों के अनुसार सशुल्क आवेदन किए थे और उनकी मान्यता नवीनीकृत की जा चुकी है, उसे यथावत मान्य किया गया है। जो अशासकीय विद्यालयों निर्धारित आवेदन एवं शुल्क जमा कर चुके हैं किंतु उनकी मान्यता का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उन्हें पुनः शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। मान्यता नवीनीकरण के लिए निर्धारित शुल्क को 31 दिसंबर 2021 तक जमा किया जा सकेगा जिसमें सत्र 2020-21 और सत्र 2021-22 का शुल्क भी शामिल होगा।