अपने ही विधायक के सवाल पर घिरी सरकार

mp-congress-mla-hardeep-singh-dang-questioned-congress-government

भोपाल। किसान आंदोन पर बीजेपी को घेरने वाली कांग्रेस अब खुद सवालों के घेरे में है। मानसून सत्र के पहले ही दिन दो साल पहले हुए किसान आंदोलन के बाद किसानों पर दर्ज मुकदमों के मामले में सरकार अपने ही विधायक के सवाल पर घिर गई है| कांग्रेस विधायक हरदीपसिंह डंग ने गृह मंत्री से किसानों पर लगे पुलिस प्रकरणों के संबंध में सवला पूछा था। उन्होंने सवाल में पूछा कि किसके खिलाफ राजनीतिक द्वेषतापूर्ण मामले दर्ज किए गए। इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि विधि सम्मत प्रक्रिया के अनुसार उस समय किसानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। 

दरअसल, किसान आंदोलन के समय बीजेपी सत्ता में थी। तब कांग्रेस ने यह आरोप लगाए थे कि बीजेपी सरकार में राजनीतिक द्वेषतापूर्ण किसानों पर कार्रवाई की गई है। उनपर फर्जी मामले दर्ज किए गए। लेकिन अब कांग्रेस सत्ता में है। अब गृह मंत्री बाला बच्चन कुछ और कह रहे हैं। विधानसभा में उन्होंने जो जानकारी दी है उससे पूर्व में उनकी पार्टी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का इस  जवाब से खंडन हो रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर बीजेपी सरकार में राजनीतिक द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की गई थी तो फिर गृह मंत्री उसे कैसे विधि सम्मत प्रक्रिया बता हैं। या फिर कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधर साबित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह सवाल बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने उठाए हैं। उन्होंने विधानसभा में गृह मंत्री द्वारा दिया गया उत्तर पोस्ट किया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News