MP News : 7 करोड़ वैक्सीनेशन के बाद अब ये होगा लक्ष्य, सीएम ने दिया सुरक्षा मंत्र

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन (vaccination) में 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रचा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में प्रथम और द्वितीय डोज की संख्या 7 करोड़ को पार कर गई है। निश्चित ही शुक्रवार का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन था। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारत में 100 करोड़ वैक्सीन के डोज लग चुके हैं, जो अद्भुत और आश्चार्यजनक उपलब्धि है, वहीं मध्यप्रदेश ने भी 92 प्रतिशत लक्ष्य आबादी को प्रथम डोज और 37 प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना से बचाव का द्वितीय डोज लगाकर महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी डाक्टर्स, स्टॉफ नर्स, वैक्सीनेटर, वैरीफायर, मोबेलाईजर, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, डेटा मैनेजर, कोल्ड चेन हैण्डलर, वैक्सीन वैन ड्रायवर, कोल्ड चेन टैक्नीशियन, ए.वी.डी., कन्ट्रोल एण्ड कमांड टीम आदि के सदस्यों को बधाई दी है। साथ ही सभी जिलों के प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन के सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी बधाई दी।

MP School : छात्रों के लिए बड़ी खबर, मंत्री परमार ने कहा- विभाग पहले ही कर चुका है आदेश जारी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।