MP News: विद्यार्थियों को लेकर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, इनको मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
कोरोना संकटकाल (Corona Crisis ) के बावजूद प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) आए दिन विद्यार्थियों (Student) के हित में बड़े बड़े फैसले ले रही है। हाल ही में सरकार द्वारा स्कूल-कॉलेज के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था और मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अब शासकीय नौकरियां मप्र के बच्चों को ही दी जाएगी। इसी कड़ी में अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह (Scheduled Caste Welfare Minister Ms. Meena Singh) ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अनुसूचित-जाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये।

दरअसल, अनुसूचित-जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अनुसूचित-जाति वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक खातों में समय पर पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग के लोगों के कल्याण की योजनाओं में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)