MP News: जल्द मिलेगा इन 2 IAS अफसरों को प्रमोशन, बनेंगे ACS

Kashish Trivedi
Published on -
नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में इस महीने और अगले महीने दो IAS ऑफिसर के प्रमोशन (Promotion) होंगे। वहीं उन्हें अपर मुख्य सचिव और ACS के पद पर नियुक्त किया जाएगा। मध्यप्रदेश में इसकी चर्चा तेज हो गई है।

दरअसल अगस्त महीने और अगले महीने प्रदेश के 2 IAS अफसर के प्रमोशन होने हैं। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह (ashok shah) इसी महीने की 31 तारीख को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट (promote) होंगे। जबकि अगले साल वित्त प्रमुख सचिव मनोज गोविल (manoj govil) ACS बनेंगे।

Read More: मंत्री कमल पटेल का अधिकारियों को निर्देश- डिमांड आने पर तुरंत करवाएं आपूर्ति

1985 बैच के अधिकारी रहे और वहीं वर्तमान में कृषि उत्पादन आयुक्त केके सिंह (KK Singh) के सेवानिवृत्त (retirement) होने के बाद अशोक शाह को ACS का पदभार दिया जाएगा जबकि मनोज गोविल को अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया (radheshyam julania) के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रमोशन मिलेगा।

बता दें कि 1985 बैच के राधेश्याम जुलानिया 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वहीं इस महीने ही केंद्र में डीओपीटी में सचिव दीपक खांडेकर भी रिटायर होंगे। अक्टूबर महीने की बात करें तो उसमें तीन IAS रिटायर होंगे जिसमें केंद्र में प्रवीण गर्ग, भोपाल कमिश्नर कविंद्र कियावत और नर्मदा पुरम कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव शामिल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News