MP News: मध्यप्रदेश में चिकित्सक संपर्क यात्रा जारी है। यात्रा पन्ना से रात को विश्राम के बाद सतना पहुंची। यहाँ के जिला चिकित्सालय में सारे चिकित्सा ऑफिसर्स द्वारा यात्रा का स्वागत फूलों से किया गया। यात्रा को साथ ही इसका जोरदार समर्थन भी किया है। कई चिकित्सकों की उपस्थिति में, चिकित्सा से संबंधित बुनियादी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। मीटिंग के बाद यात्रा रीवा के लिए रवाना हो गई।
रीवा में ढोल नगाड़ों के हुआ स्वागत
रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में यात्रा में शामिल सभी चिकित्सकों का ढ़ोल नागाड़ो के साथ स्वागत किया गया, संपर्क यात्रा के स्वागत के लिए सभी चिकित्सक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए। उसके बाद यात्रा में शामिल सभी चिकित्सकों का सम्बोधन हुआ। जिसमें डॉ सुनील अग्रवाल द्वारा चिकित्सकों की समस्याओं से जैसे कि चिकित्सा सेवाओं की अमानवीय परिस्तिथि पर आक्रोश व्यक्त किया गया। ड़ॉ राकेश मालवीय द्वारा चिकित्सा महासंघ की स्थापना के उद्देश्य से सभी का परिचय करवाया गया। साथ ही डॉ माधव हसानी द्वारा आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी। डॉ सर्वेश जैन ने ब्यूरोक्रैट द्वारा चिकित्सकों से असंयमित व्यवहार पर खेद व्यक्त किया। वहीं डॉ प्रवीण बघेल ने संगठन की एकता एवं सुनियोजित कार्यशेली पर जोर दिया। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन रीवा के अध्यक्ष, डॉ पुष्पेंद्र शुक्ला द्वारा सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया।
500 डॉक्टरों ने निकली रैली
सम्बोधन के बाद मीटिंग में मौजूद 500 चिकित्सकों द्वारा रैली निकाल कर यात्रा का पुरजोर समर्थन किया। रैली में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स शामिल हुए। रैली श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से शुरू हो कर हॉस्पिटल चौराहे तक गयी। इसका समापन मेडिकल कॉलेज में हुआ।
सीधी के लिए रवाना हुई यात्रा
यात्रा शाम को सीधी के रवाना हुई। सभी चिकित्सकों से यात्रा के उद्देश्य को साझा किया और समस्याओं की चर्चा भी की गई। उसके बाद यात्रा शहडोल के लिए रवाना हो गई। जहाँ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिस से मीटिंग के बाद रात में विश्राम करने का प्लान है।
सागर में होगा हाथी-घोड़े और गाने-बाजे से होगा स्वागत
3 फरवरी को सागर जिले में डॉक्टरों की प्रदेश यात्रा पहुंचेगी। यात्रा के सागर प्रभारी डा सर्वेश जैन के अनुसार मुख्य बस स्टैंड पर सागर आईएमए, एमटीए एवम नर्सिंग होम एसोसिएशन के डॉक्टर, नीमा , एमआर यूनियन स्वागत करेंगे । यात्रा ढोल नगाड़े के साथ निकाली जाएगी।
यात्रा का उद्देश्य
रिपोर्ट के मुताबिक आम जनता सरकार को टैक्स इसलिए देती है की सरकार बदले में सुरक्षा एवम सेवाएं देगी। लेकिन प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की बेहाली देख कर यह कहा जा सकता है की सरकार अपने कर्तव्य के पालन करने में नाकाम रही है ।यात्रा में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है की क्यों इतने सारे टैक्स लगाने के बाद भी जनता को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता है ? आदर्श परिस्थिति के अनुसार तो प्राइवेट अस्पताल और क्लिनिक तो होना ही नहीं चाहिए । कल यात्रा का चौथा दिन है और जबलपुर संभाग में प्रवेश किया जाएगा। जितनी फुर्ती सरकार टैक्स वसूलने में दिखाती है, उतनी फुर्ती आम आदमी के लिए अच्छी स्वास्थ सेवाएं जुटाने में क्यों नहीं दिखाती ? इन्हीं प्रश्नों के साथ पूरे प्रदेश में चिकित्सक संपर्क यात्रा चल रही है। 7 फरवरी को यह भोपाल पहुंचेगी।