यात्री कृपया ध्यान दें! MP से आज से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, जबलपुर समेत इन जिलों को लाभ, देखें शेड्यूल-रूट, 10 मई तक ये ट्रेनें रद्द

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। सोमवार से गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। वही गाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन आज 9 मई से चलने जा रही है। वही छत्तीसगढ़ रूट की एक दर्जन ट्रेनें रद्द की गई है। सभी ट्रेनों के रूट और शेड्यूल नीचे दिए गए है।

इसके अलावा 16 मई से MP के तीर्थ यात्रियों के लिए IRCTC द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी।यह इंदौर से पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए रवाना होगी और कुल 10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए www.irctctourism.com पर विजिट करें।

दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल सोमवार से शुरू हो गई है, वही 15, 22, 29 मई के साथ 5, 12, 19 जून 2023 (सोमवार) को दानापुर स्टेशन से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी देर रात 1:40 बजे इटारसी आएगी और 5 मिनट बाद रवाना होकर शाम 5:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। कुल 22 कोच की यह स्पेशल ट्रेन आते-जाते वक्त दोनों दिशाओं में एमपी के खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

  1. गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 09, 16, 23, 30 मई एवं 06 जून 2023 (मंगलवार) को बनारस स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.10 बजे इटारसी पहुँचकर, 10.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
  2. इस गाड़ी में 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।

अहमदाबाद-समस्तीपुर साप्ताहिक समर स्पेशल

  1. गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से समस्तीपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 09.05.2023 से 27.06.2023 तक अहमदाबाद स्टेशन से 16:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को इटारसी प्रातः 06:05 बजे, जबलपुर 09:30 बजे कटनी 11:00 बजे, सतना 12:45 बजे, प्रयागराज छिवकी 16:13 बजे और तीसरे दिन गुरुवार को भोर में 04:00 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी।
  2. यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी में 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना एवं बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी।

9-10 मई को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. आज बिलासपुर एवं रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08719 बिलासपुर-रायपुर एवं 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  2. रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल, गाड़ी 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन 10 मई को रद्द रहेगी।
  3. आज 9 एवं 10 मई को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 08703/08704 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, 9 मई को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 08707/08708 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, 08717/ 08718 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, 08725/ 08726 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  4. 9 मई को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर से रवाना होने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल, 9 मई तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द होगी।
  5. 10 मई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल, 9 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस, रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल, 10 मई को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाड़ी 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News