भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शैक्षणिक सत्र 2021-22 (Academic session 2021-22) के शुरु होने से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूली छात्रों (School Student) के लिए खुशखबरी है। जनजातीय कार्य विभाग (Tribal affairs department) अन्तर्गत मध्य प्रदेश स्पेशल एंड रेजिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी (Madhya Pradesh Special and Residential Academic Society) अन्तर्गत विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (School) में प्रवेश के लिए छात्र 31 मार्च तक आवेदन कर सकते है।
MP School : ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी, ऐसे मिलेगी छात्रों को एंट्री
दरअसल, जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी अन्तर्गत विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश कक्षा 6 वीं आवेदन के लिये प्रारंभ तिथि 08 मार्च 2021 से अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 रहेंगी। सीट संख्या में कमी अथवा वृद्धि हो सकती है। विद्यालयों में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा (State level entrance exam) के माध्यम से किया जा रहा है।केन्द्र, समस्त जिला, विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित विद्यालय, विशिष्ट संस्थाएं में रहेंगे।
आवेदन प्रक्रिया कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर एवं विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिये आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों (Student0 द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क (Application fee) अथवा परीक्षा शुल्क (Examination fee) देय नहीं होगा।
मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प अनुसार विद्यालयों (School) में रिक्त सीट के विरुद्ध चयन के लिये पात्र होंगे। कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिये विद्यालय में उपलब्ध रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेश दिया जा सकेगा।
दो पाली में होगी परीक्षा
शैक्षणिक सत्र 2021-22, अप्रैल 2021 से प्रारंभ, कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश 8 मार्च 2021 से होगा। अंतिम तिथि 31 मार्च 2021, सायं 5 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।18 अप्रैल (प्रथम पाली) प्रात: 10.30 से 12:30 बजे, कक्षा -6 वीं, परीक्षा की तिथि एवं समय 18 अप्रैल 2021 ( द्वितीय पाली) दोपहर 2:30 बजे से सायं 04:30 बजे कक्षा -9 वीं तक परीक्षा (Exam 2021) आयोजित होगी।
ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन
विद्यालयों की सूची एवं विद्यालयवार रिक्त सीटों का विवरण संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा प्रवेश पत्र 07 अप्रैल 2021 से परीक्षा तिथि तक विभागीय वेबसाइट (Website) से ही डाउनलोड (Download) कर प्राप्त किये जा सकते हैं। सभी विद्यार्थी वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन(registration) करायें।