MP Weather Update : चक्रवाती तूफान का मप्र में असर नहीं, कड़ाके की ठंड तोड़ेगी रिकॉर्ड

halki-thand-in-madhya-pradesh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  निवार (Nivar) के बीतते ही बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक बार फिर एक नया गहरा अवदाब का क्षेत्र बन गया है, जिसके बुधवार को तीव्र चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) में तब्दील होते श्रीलंका (Sri Lanka) के त्रिंकोमाली तट (Trincomalee Coast) पर टकराने की संभावना है, हालांकि इसका असर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) पर तो नही रहेगा लेकिन 2 से 4 दिसंबर तक दक्षिण भारत के कई शहरों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई जा रही है।हालांकि 4 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दस्तक देने के बाद मध्यप्रदेश के मौसम (MP Weather) में बदलाव देखने को मिलेंगे।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान और अफगानिस्तान के बीच पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) बना है। पश्चिमी विक्षोभ 4 दिसंबर को भारत पहुंचेगा। इसके असर से प्रति चक्रवात बन जाएगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो जाएगी। इसका असर कम होने के बाद जैसे हवा का रुख बदलेगा तापमान में कमी आना के आसार हैं। हालांकि बहुत ही कम अवसरों पर भोपाल शीत लहर से प्रभावित हुआ है, ऐसे में इस बार भी इसकी उम्मीद कम ही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)