Allegations of corruption in Patwari Bharti : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। इसी के साथ एक बार फिर उन्होने बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है। कमलनाथ ने इस मामले की जांच कराने की मांग की और कहा है कि मध्यप्रदेश अब भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है।
पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। ग्वालियर में कथित बीजेपी नेता के एक कॉलेज में परीक्षा देने वाले अधिकांश आवेदकों का एक ही सेंटर और मेरिट सूची में नाम आने से नया विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के समाचार सामने आ रहे हैं। कई टॉपर एक ही सेंटर पर परीक्षा देकर सफल हुए बताए जा रहे हैं। एक बार फिर फ़र्ज़ीवाडे के तार बीजेपी से जुड़े दिख रहे हैं। व्यापाम, नर्सिंग, आरक्षक भर्ती, कृषि विस्तार अधिकारी और ऐसी ही कितनी ही भर्ती परीक्षाओं ने अंत में घोटाले का रूप लिया है। नौकरी देने के नाम पर भर्ती घोटाला करना शिवराज जी की सरकार का चरित्र बन गया है। इनसे तो जाँच की माँग करना भी बेकार है क्योंकि हमेशा बड़ी मछलियों को बचा लिया जाता है। मेरी माँग है कि कोई स्वतंत्र एजेंसी मामले की जाँच करे और उन लाखों बेरोज़गारों के साथ न्याय करे जो इन प्रतियोगी और भर्ती परीक्षाओं में शामिल होते हैं। मध्य प्रदेश अब भ्रष्टराज से मुक्ति चाहता है।’
बता दें कि हाल ही में पीईबी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया गया था। इस परीक्षा में अन्य परीक्षा केंद्रों के आवेदक जहां 140 नंबर भी नहीं ला पाये, वहीं कथित तौर पर ग्वालियर के इस परीक्षा केंद्र के आवेदकों ने 180 नंबर तक हासिल किये हैं। इसे लेकर अब कांग्रेस पटवारी परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रही है।
प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के समाचार सामने आ रहे हैं। कई टॉपर एक ही सेंटर पर परीक्षा देकर सफल हुए बताए जा रहे हैं। एक बार फिर फ़र्ज़ीवाडे के तार बीजेपी से जुड़े दिख रहे हैं।
व्यापाम, नर्सिंग, आरक्षक भर्ती, कृषि विस्तार अधिकारी और ऐसी ही कितनी ही…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 12, 2023