MPPSC : छात्रों को लगा बड़ा झटका, High Court ने स्थगित की सोमवार को होने वाली परीक्षा

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC के छात्रों को बड़ा झटका लगा है सोमवार को होने वाले साक्षात्कार परीक्षा से पहले हाईकोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। वहीं अब हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 30 सितंबर को की जाएगी। MPPSC द्वारा मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति हेतु परीक्षा पूर्ण रूप से साक्षात्कार के आधार पर सोमवार से कराई जानी थी। जिसके विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में चिकित्सकों द्वारा याचिका अधिवक्ता गौरव मिश्रा के माध्यम से प्रस्तुत की गई थी।

उनके द्वारा उच्च न्यायालय में यह आधार लिया गया है की परीक्षा पूर्ण रूप से साक्षात्कार पर आधारित नही हो सकती है। सुनवाई के बाद माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सोमवार से होने वाली mppsc परीक्षा स्थगित कर दी गई है। MPPSC मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति हेतु अगली सुनवाई 30 सितम्बर को नियत की गई है ।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi