भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी उपचुनाव (By-election) से पहले लगातार घर्म (Religion) को लेकर राजनीति (Politics) गर्मा रही है। इन दिनों दोनों ही प्रमुख दल धर्म को मुद्दा बनाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहें है। हिंदुत्व (Hindutva) के मुद्दे पर हमेशा से अपनी पार्टी लाइन से अलग चलने वाले पीसीसी चीफ कमल नाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने दुर्गा उत्सव (Durga Utsav) मनाने की छूट देने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवराज सरकार (Shivraj Government) पर तंज कसा है।
भाजपा उत्सव को थी खुली छूट
कमल नाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, “प्रदेश में दुर्गा उत्सव मनाने की छूट दी गई है, धार्मिक आयोजन को भी छूट मिली है, उन्होंने लिखा कि अब सार्वजनिक पांडालो में माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ स्थापित हो सकेगी। सरकार पर तंज कसते हुए कमल नाथ ने कहा देर आये दुरुस्त आये। गणेश उत्सव में भी धर्मप्रेमी जनता माँग करती रही लेकिन अभी तक प्रदेश में सिर्फ़ “भाजपा उत्सव” को ही खुली छूट थी।
प्रदेश में दुर्गा उत्सव मनाने की छूट , धार्मिक आयोजन को भी छूट , अब सार्वजनिक पांडालो में माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ स्थापित हो सकेगी।
देर आये दुरुस्त आये।
गणेश उत्सव में भी धर्मप्रेमी जनता माँग करती रही लेकिन अभी तक प्रदेश में सिर्फ़ “भाजपा उत्सव” को ही खुली छूट थी।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 6, 2020
शराब की दुकाने खुली छूट के दायरे में
कमल नाथ ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को छूट देने पर अपने अन्य ट्वीट में लिखा है कि, प्रदेश में शिवराज सरकार में एक तरफ़ जहाँ धार्मिक स्थल व आयोजन प्रतिबंध के दायरे में थे, वही शराब की दुकाने खुली छूट के दायरे में।
प्रदेश में शिवराज सरकार में एक तरफ़ जहाँ धार्मिक स्थल व आयोजन प्रतिबंध के दायरे में थे , वही शराब की दुकाने खुली छूट के दायरे में।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 6, 2020
बता दें कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह रोक लगी हुई थी। इसके चलते गणेश चतुर्थी में भी सार्वजनिक स्थानों पर ना तो झांकी सजाई गई थी और ना ही मूर्ति का विसर्जन करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन अब जब लॉकडाउन के तहत पूरी तरह शहर को खोल दिया गया है ऐसे में सरकार ने नव दुर्गा के दौरान मूर्ति स्थापित करने की अनुमति देने की घोषणा की है। हालांकि इस दौरान 100 से अधिक लोगों एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे। सरकार के इस फैसले से मूर्तिकारों के साथ ही धार्मिक संगठनों में भी खुशी की लहर है। हालांकि इस बार मनमर्जी से मूर्ति की ऊंचाई संगठन तय नहीं कर सकेंगे। इन्हें कलेक्टर के द्वारा तय ऊंचाई की मूर्ति रखने की अनुमति होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लॉकडाउन खुलने और जीवन सामान्य होने के साथ-साथ कोविड-19 सार संभावित है। कोरोना से बचाव और जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए पुनरीक्षित गाइडलाइन का क्रियान्वयन आवश्यक है।