नर्मदा जयंती पर जीतू पटवारी ने उठाया अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा, कहा ‘शासन प्रशासन की मिलीभगत के बिना संभव नहीं’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश की जीवन रेखा और पुण्य सलिला के पूजन-अर्चन का एक ऐसा विशेष दिवस जो भाव और भक्ति से सराबोर रहता है और इस अवसर पर बीजेपी सरकार के संज्ञान में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत कर रहा हूं। मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में रेत का अवैध कारोबार रोकने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। रेत माफियाओं के आगे शासन की कार्रवाई कारगर साबित नहीं हो रही है।’

Jitu

On Narmada Jayanti, Jitu Patwari raised the issue of illegal sand excavation : आज नर्मदा जयंती है और इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नर्मदा नदी के किनारे होने वाले अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा उठाया है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में रेत का अवैध कारोबार रोकने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इसी के साथ उन्होने कहा कि शासन और प्रशासन की मिलीभगत के बगैर इतने बड़े पैमाने पर कोई भी संगठित अपराध नहीं किया जा सकता है।

 ‘रेत का अवैध कारोबार रोकने के दावे खोखले’

तू पटवारी ने एक्स पर लिखा है कि ‘आज नर्मदा जयंती है। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा और पुण्य सलिला के पूजन-अर्चन का एक ऐसा विशेष दिवस जो भाव और भक्ति से सराबोर रहता है। इस अवसर पर मैं बीजेपी सरकार के संज्ञान में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य पुनः लाना चाहता हूं, जो अनिवार्य प्राथमिकताओं में सदैव शीर्ष पर होने चाहिए! मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में रेत का अवैध कारोबार रोकने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं! रेत माफियाओं के आगे शासन की कार्रवाई कारगर साबित नहीं हो रही है! पिछले दिनों पवित्र ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के समीप नृसिंह कुंड से लेकर बिल्लौरा तक रेत माफिया नर्मदा नदी में पनडुब्बी मशीनें लगाकर रेत का अवैध उत्खनन करते पकड़े गए! हालात ऐसे हो गए कि रेत निकालने के लिए पाइप लाइन तक डाल दी गई! अनेक कश्तियों से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन लगातार किया जाता रहा! रेत पनडुब्बी मशीन से नदियों की तलहटी से अवैध रूप से रेत निकाली गई!’

मिलीभगत का आरोप

उन्होने कहा कि ‘नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) कोर्ट ने नर्मदा नदी में रेत उत्खनन करने के लिए किसी भी प्रकार की मशीन पोकलेन,पनडुब्बी, बुलडोजर पर रोक लगा रखी है! बिना पर्यावरणीय मंजूरी के रेत निकालना अवैध है! इसके बावजूद एनजीटी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मध्यप्रदेश के अधिकांश नर्मदा किनारों से खुलेआम पनडुब्बी मशीनों से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है! जबकि, सरकार ने भी मशीनों से रेत उत्खनन पर रोक लगाई है! राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश रेत खनन परिवहन भंडारण एवं व्यापार नियम 2019 में संशोधन की अधिसूचना में इसके प्रावधान किए हैं! नए नियमों में नर्मदा नदी में मशीनों से रेत उत्खनन कार्य नहीं किया जा सकता है! ताकि, नर्मदा नदी में जैव विविधता बरकरार रहे! लेकिन, सच्चाई कभी भी और कहीं भी अच्छी और समझी जा सकती है! बहुत स्वाभाविक है कि शासन और प्रशासन की मिलीभगत के बगैर इतने बड़े पैमाने पर कोई भी संगठित अपराध पूरा नहीं किया जा सकता! आस्था में डूबे और सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने वाले बीजेपी नेताओं को नर्मदा जयंती पर, आज ही यह संकल्प जरूर लेना चाहिए कि, पुण्य-सलिला के अविरल प्रवाह के लिए वे प्रभावी प्रयास जरूर करेंगे! मां नर्मदा सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करे।’

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News