मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। लम्बे कोरोना काल के बाद ,अब फिल्में एक बार फिर से थियेटर्स में रिलीज होने जा रही हैं। इस बीच साउथ के सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म मेकर्स ने रविवार को यानी की वेलेंटाइन डे के मौके पर इस रोमांटिक फिल्म का टीजर रिलीज कर अपने फैंस को गिफ्ट दिया है। प्रभास-पूजा स्टारर इस फिल्म का सोशल मीडिया पर 52 सेकंड का टीजर शेयर किया गया है। टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंमेंट भी मेकर्स ने कर दी है।
This Valentines, let us celebrate love with the biggest announcement of the year! ☺️💕 #RadheShyam to release in a theatre near you on 30th July! 💥💥 #ValentinesWithRS
Telugu : https://t.co/Tl1N6y3GTy
Hindi : https://t.co/vfTzjKqcPm
Tamil : https://t.co/OcFwfeNxJM— Prabhas (@PrabhasRaju) February 14, 2021
30 जुलाई को बड़े पर्दे पर आएगी “राधे श्याम”
टीजर को शेयर कर प्रभास ने लिखा कि “इस वैलेंटाइन, आइए हम साल की सबसे बड़ी घोषणा के साथ प्यार का जश्न मनाएं। ‘राधे श्याम’ आपके पास के थियेटर्स में 30 जुलाई को रिलीज होगी।” साथ ही पूजा और अन्य फिल्म मेकर्स ने भी टीजर शेयर कर इस कैप्शन के साथ सोशल मिडिया पर टीजर शेयर किया। बता दें की मेकर्स ने 2 दिन पहले ही फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर टीजर रिलीज करने की घोषणा की थी ।
कहां हुई है फिल्म की शूटिंग
इस रोमांटिक-ड्रामा की शूटिंग हैदराबाद,इटली और जॉर्जिया जैसी खूबसूरत जगह पर हुई है।इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘राधे श्याम’ का डायरेक्शन राधाकृष्ण कुमार ने किया है। इसके निर्माताओं में वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और भूषण कुमार शामिल हैं। लेकिन, फिल्म की ज्यादातर शूटिंग यूरोप की खूबसूरत वादियों में की गई है।
किस किरदार में नजर आएंगे प्रभास और पूजा
प्रभास फिल्म में विक्रमादित्य नाम के रीडर का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं, पूजा प्रेरणा नाम की एक म्यूजिक टीचर का रोल निभा रही हैं। प्रभास-पूजा के साथ-साथ फिल्म में सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी पुलीकोन्डा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुनाल रॉय कपूर, रिद्धी कुमार, साशा क्षेत्री, सत्यन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयाली में बनाई और रिलीज की जाएगी।